Almirah and safe direction in House | Astro Tips | लक्ष्मी की चाहते हैं कृपा तो ऐसे रखें तिजोरी | Boldsky

2017-05-24 28

Vastu Shastra suggests that placing Almirah and Safe in aprticular direction will bring prosperity and wealth to your house. Watch here Acaharya Ajay Dwivedi ji explaining directions to keep Almirah and safe in house to get rid of all financial problems. Watch here the interesting video here.

सभी लोगों की चाहत होती है कि उनके घर में कभी भी धन की कमी न हो। जिससे उनकी हर इच्छा पूरी हो। आप हमेशा चाहते होगे कि आपके घर से कभी भी लक्ष्मी न जाएं। उनकी कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहें। जिसके लिए आप न जानें क्या-क्या उपाय करते है। वास्तु शास्त्र में लक्ष्मी को अपने घर में बनाये रखने के लिए कईं उपाय बताये गए हैं इन्ही में से एक उपाय है घर की तिजोरी का उचित स्थान पर रखना |अगर आप तिजोरी सही दिशा की तरफ रखते हैं तो आपके घर पर लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है | आज आचार्य अजय द्विवेदी बताएँगे की घर का कौन सी दिशा, कौन सा स्थान वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी के लिए सबसे उपयुक्त होता है |

Videos similaires